अल्मोड़ा: राजकीय इंटर कॉलेज बिरौड़ा में आज ग्रीष्म अवकाश से पूर्व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने पोस्टर निर्माण, कलात्मक/ सजावट की वस्तुओं का निर्माण, लोक गीत, लोक नृत्य आदि से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
पुरस्कार वितरण कर उत्साह वर्धन किया गया
इस अवसर पर सृष्टि संस्था द्वारा कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं को पूर्व मे वितरित Tablet के माध्यम से कोर्स पूर्ण करने पर पुरस्कार वितरण किया गया। प्रतिभा दिवस के अवसर पर भी छात्र/ छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।