घर बैठे आप तमिलनाडु के प्रसिद्ध मंदिरों का प्रसाद ग्रहण करना चाहते हैं। तो अब आपको घर बैठे तमिलनाडु के प्रसिद्ध मंदिरों का प्रसाद मिल सकेगा। डाक विभाग लोगों को रामेश्वरम, मीनाक्षी, तंवाजुर, बृहदीश्वर समेत तमिलनाडु के 50 प्रसिद्ध मंदिरों का प्रसाद घर बैठे उपलब्ध कराएगा। इसके लिए आपको वेबसाइट और मोबाइल एप के जरिये ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। जिस भी मंदिर से से आप प्रशाद मंगवाना चाहते है उसे अपनी इच्छानुसार चयनकर प्रसाद मंगवा सकेंगे। डाक विभाग के मुताबिक 50 मंदिरों से प्रसाद मंगवाने के लिए अलग-अलग शुल्क तय किया गया है। इसके लिए उन्हें 150 से 300 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे। प्रसादम योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक लोग www.hrce.tn.gov.in की साइट पर जाकर और गूगल प्ले स्टोर से तिरुक्कोइल एप इंस्टॉल कर मंदिर का चुनाव कर प्रसाद मंगवा सकेंगे। पांच दिन के भीतर आपके पास प्रसाद पहुंच जाएगा।