अल्मोड़ा जिले में प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स vivo कंपनी का न्यू लॉन्च मोबाइल फोन बेचने वाली अल्मोड़ा की पहली दुकान बन गयी है। इस बारे में जानकारी देते हुए वीवो कंपनी के ट्रेड लीडर योगेश अधिकारी ने बताया कि वीवो का ये न्यू लॉन्च फोन एक्स 100 अल्मोड़ा जिले में प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स से पहले बिका है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वीवो के इस मोबाइल में बेहतरीन डिस्प्ले (3000 nits) ब्राइटनेस के साथ, ip68 वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंस, 100 x जूम, zeiss लेंस के साथ फोटो बेहतरीन मिलती है। cinematic मोड का भी फीचर्स दिया गया है। जिससे डीएसएलआर की तरह फोटो ग्राफरी की जा सकती है। बेहतरीन चार्जिंग 120 वाट के साथ है। प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स के स्वामी ने बताया कि यह मोबाइल फोन प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स में ऑनलाइन रेट से कम दामों में उपलब्ध कराया जा रहा है है। यही नहीं इसके साथ fire boltt की स्मार्ट वॉच बिल्कुल मुफ्त में दी जाएगी। संपर्क करने के लिए 9557386203 इस नम्बर पर कॉल करे।