अल्मोड़ा नगर के रानीधारा मोहल्ले में आज दिनांक 28 जून शुक्रवार को भारी बारिश के बाद यहां स्थित मकानों व सड़को में मची तबाही का निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने लक्ष्मेश्वर वार्ड के निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू के साथ आज शाम 04:00 बजे संयुक्त रूप से निरिक्षण किया। जैसे ही उन्हें इस घटना की सूचना प्राप्त हुई वैसे ही तुरंत इस मामले को संज्ञान लेकर उन्होंने नगरपालिका को सूचित किया और नगरपालिका गैंग ने मौके पर पहुंचकर पानी की निकासी सुनिश्चित की। साथ ही इस दौरान उन्होंने जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता अरुण कुमार सोनी और जल निगम के अधिशाषी अभियंता संजीव वर्मा से दूरभाष पर बात भी की। वहीं, निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू ने तहसीलदार ज्योति धपवाल से दूरभाष पर वार्ता की। जल निगम के अधिशाषी अधिकारी से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि सीवर लाइन के पाइप के अंदर पहले से पानी चल रहा है, यह पानी कहाँ से आ रहा है, क्यूंकि पाइप लाइन के अंदर अभी भी गाद है। इसकी लीकेज की तुरंत जाँच कर तत्काल इसे ठीक किया जाए। अधिशाषी अभियंता जल संस्थान से बोला कि नालों के ऊपर जो पेयजल की लाइने चल रहीं हैं, उसमें कूड़ा फस रहा है। उसको तत्काल से बदलाव करें, इस पर अधिशाषी अभियंता द्वारा कहा गया कि इसको सिफ्ट करने में खुदान की अवश्यकता होगी, जैसे ही मौसम ठीक होगा, इन पाइपलाइन को तुरंत सिफ्ट करवा दिया जाएगा। तहसीलदार से वार्ता के दौरान ये कहा गया कि सभी विभागों को निर्देशित किया जाए कि बरसात के दौरान नालिओं की सफाई, पाइप सिफ्टिंग शीघ्र करी जाए, और अनावश्यक मलवा हटाया जाए। निरिक्षण के दौरान उनके साथ जिलाध्यक्ष कांग्रेस भूपेंद्र भोज, नगराध्यक्ष कांग्रेस तारा चंद्र जोशी, शशांक तिवारी उपस्थित रहे।