जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी प्रदीप मेहता (दीपू) ने पिल्खा, घनेली, कुटगोली, उड़यारी और हवालबाग जैसे ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। गांव-गांव जाकर उन्होंने न केवल लोगों से संवाद किया, बल्कि अपनी विकास प्राथमिकताओं और दृष्टिकोण को भी साझा किया। ग्रामीणों से मिले प्रदीप मेहता ने कहा, हमारा सपना है कि बल्टा क्षेत्र का हर गाँव स्वच्छ जल, बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं और स्थानीय रोजगार से समृद्ध हो। यह चुनाव केवल राजनीति का माध्यम नहीं, बल्कि सेवा और बदलाव की संकल्पना है। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया, मातृशक्ति को नमन किया और युवाओं से बदलाव की यात्रा में साथ आने का आग्रह किया। उन्होंने विशेष रूप से कृषि बीमा, महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने और डिजिटल शिक्षा पर जोर दिया। हर गांव में स्थानीय लोगों ने उनका पारंपरिक अंदाज में स्वागत करते हुए दही-गुड़ खिलाकर अभिनंदन किया। स्थानीय बुजुर्ग मोहन सिंह ने कहा, इस बार गाँव को एक ईमानदार, समझदार और कर्मठ बेटा चाहिए।” प्रदीप मेहता ही चाहिये। अब सब प्रदीप मेहता के चुनाव चिन्ह का ही इंतज़ार कर रहे है। जनसंपर्क के इस दौर में प्रदीप मेहता ने साफ कहा कि वे वादों के नहीं, कर्म और समर्पण के बल पर जनता का विश्वास जीतने आए हैं।
