अल्मोड़ा जिले में स्थित भतरौंजखान बाजार और इसके आसपास के 12 से ज़्यादा गांवों में पिछले एक महीने से पेयजल संकट है। जिसकी वजह से यहां की चार हज़ार लोगों की आबादी इस कड़ाके की ठंड में पेयजल के लिए जद्दोजहद करने के लिए मजबूर है। लोग रोजाना एक से दो किमी दूर नौले से पानी ढो रहे हैं। यहां भी लोगों की भीड़ होने से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। दरअसल भतरौंजखान बाजार और इसके आसपास के करीब 12 से अधिक गांवों में बेतालघाट कोसी पंपिंग योजना से पानी की आपूर्ति होती है। योजना से जुड़े रीची, थापल, नौघर, च्यूनी, भतरौंज, चमकोट, खीला, रानीबाग, दनपौ, रीठा सहित 12 से अधिक गांवों में विगत एक माह से पानी की आपूर्ति ठप है। लोगों ने पेयजल आपूर्ति शीघ्र सुचारू न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।