अल्मोड़ा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के दावे फेल साबित हो रहे हैं।जिले के सल्ट विकासखंड के सीएचसी देवायल में स्वास्थ्य सुविधाओं की पड़ी बदहाली मरीजों की परेशानियों का सबब बन रही है। यहां हड्डी रोग विशेषज्ञ के न होने से मरीजों को प्लास्टर लगवाने के लिए ढाई से तीन हजार रुपये खर्च कर काशीपुर या हल्द्वानी की दौड़ लगानी पड़ रही है।विकासखंड के 60 हजार लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए खोले गए सीएचसी देवायल में हड्डी रोग विशेषज्ञ का पद स्वीकृत है लेकिन यहां इनकी तैनाती नहीं हो सकी है। हर रोज हड्डी के 15 से ज़्यादा मरीज पहुंचते हैं। उनके एक्सरे तो यहां हो रहे हैं लेकिन रिपोर्ट जांचने वाला कोई नहीं है। मरीजों को ढाई से तीन हजार रुपये में वाहन बुक कर 80 से 90 किमी दूर हल्द्वानी या काशीपुर की दौड़ लगानी पड़ रही है। निशुल्क प्लास्टर के लिए भी उन्हें हजारों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।