अल्मोड़ा जिले में आज दिनांक 08 जून शुक्रवार को प्राविधिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इस परीक्षा को तीन पालियों में कराया गया। जिसमें पंजीकृत 740 में से 611 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और 129 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा को लेकर नगर में जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान और राजकीय महिला पॉलीटेक्निक में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। प्रधानाचार्या और जोनल अधिकारी रेखा असवाल ने बताया कि परीक्षा की प्रथम पाली की ई ग्रुप की प्रवेश परीक्षा 414 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिसमें 331 ने परीक्षा दी। दूसरी पाली में ए ग्रुप में 54 पंजीकृत में से 38 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। तीसरी पाली के पी ग्रुप में 282 छात्र-छात्राओं में से 242 ने परीक्षा दी। जबकि तीनों ग्रुपों में कुल 129 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि परीक्षा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सभी केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।