अल्मोड़ा जिले में जो लोग बाहरी क्षेत्रों से आए है और बिना सत्यापन के यहां रह रहे है उनके खिलाफ पुलिस ने अपनी सख्ती तेज कर दी है। शनिवार को एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस ने नगर के कई मोहल्लों में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान सत्यापन के साथ-साथ मकान मालिकों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरूक किया। एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा गए अभियान में कोतवाल जगदीश चंद्र देउपा के नेतृत्व में टीम ने बाहरी राज्य व जिलों से थाना क्षेत्र में कार्यरत और रह रहे लोगों के सत्यापनों की जांच की। इस दौरान घरेलू नौकरी, मजदूर, फड़-फेरी, ज्वैलरी शाप कारिगर, रेड़ी-ठेला लगाने वाले आदि के सत्यापन देखे गए। कोतवाल ने कहा कि सभी बाहरी लोग अपना पुलिस सत्यापन करवाएं। वहीं मकान मालिक बगैर सत्यापन करवाए किराएदार न रखें। बिना सत्यापन बाहरी लोगों को रखने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।