अल्मोड़ा जिले में द्वाराहाट क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी कि उसकी बहन के साथ प्रमोद बिष्ट उर्फ संजु बिष्ट ने दुष्कर्म किया है। तहरीर के आधार तत्काल थाना द्वाराहाट में धारा 376 आईपीसी के तहत अभियुक्त प्रमोद बिष्ट उर्फ संजु बिष्ट के विरुद्ध एफआईआर पंजीकृत की गई थी। जिस पर एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष द्वाराहाट को टीम गठित कर घटना में संलिप्त नामजद अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी व जानकारी जुटाकर अथक प्रयास करते हुए दिनांक 22 जून को 05 घण्टे के भीतर ही द्वाराहाट से आरोपी व्यक्ति प्रमोद बिष्ट उर्फ संजु बिष्ट को गिरफ्तार किया कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।गिरफ्तारी/बरामदगी पुलिस टीम-1-महिला उ0नि0 मोनी टम्टा –थाना सोमेश्वर 2-अपर उ0नि0 विजय पाल – थाना द्वाराहाट3-हे0कानि0 योगेन्द्र प्रकाश – थाना द्वाराहाट4-कानि0 ललित मोहन- थाना द्वाराहाट