अल्मोड़ा: टीचर की डांट से आहत नाबालिग बच्ची घर से बिना बताए चली गई। जब काफी खोजबीन के बाद भी वह परिजनों को नहीं मिली तो कोतवाली अल्मोड़ा को सूचना दी गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल एक टीम का गठन किया और बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
होमवर्क को लेकर पड़ी थी डांट
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अल्मोडा निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली अल्मोड़ा में सूचना दी कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री जो नगर के एक स्कूल में 8वीं कक्षा की छात्रा है। टीचर द्वारा होमवर्क को लेकर डांटने पर आहत थी। वह स्कूल से घर आकर यूनिफार्म बदल कर बिना किसी को बताए अचानक कही चले गई है। जिसके बाद कोतवाल संजय पाठक ने टीम गठित कर नाबालिग की खोज में लगा दी। पुलिस ने चार घंटे के भीतर ही एनटीडी से नाबालिग को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।