अल्मोड़ा जनपद के धौलछीना थाना क्षेत्र से बीते सप्ताह लापता हुए 16 वर्षीय किशोर को पुलिस ने सोमवार को सुरक्षित बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 06 सितंबर को किशोर अचानक घर से लापता हो गया था। परिजनों ने अगले दिन थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर एएसपी हरबन्स सिंह और सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धौलछीना सुनील सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। लगातार खोजबीन और सुरागरसी के बाद पुलिस ने 15 सितंबर को किशोर को बाड़ेछीना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद नाबालिग व परिजनों की काउंसलिंग की गई और बच्चे को परिवार को सौंप दिया गया। परिजनों ने पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
