अल्मोड़ा जिले में आज दिनांक 16 अप्रैल मंगलवार को डीएम विनीत तोमर और एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशन पर पुलिस ने बाइक रैली निकालकर निर्भीक और निष्पक्ष मतदान का संदेश देते हुए जनता से आगामी 19 अप्रैल को मतदेय स्थल पहुंचकर मतदान करने की अपील की गई। यह रैली मालरोड चौघानपाटा, केमू स्टेशन, टैक्सी स्टैंड, शिखर तिराहा, लक्ष्मेश्वर, पाण्डेखोला बाईपास से होते हुए लोअर माल रोड, बेस, होटल मैनेजमेंट करबला होते हुए वापस रघुनाथ सिटी मॉल पहुंची। इस दौरान लोगों को शतप्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई।