
अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा क्षेत्र में स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लमगड़ा में आज दिनांक- 27 अक्टूबर शनिवार को थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ मंहत द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की ओर से जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का आयोजन कर यहां उपस्थित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को साईबर क्राईम की जानकरी देते हुए इसके प्रति जागरूक किया। साथ ही साइबर अपराधियों द्वारा ठगी के लिए अपनाए जा रहे विभिन्न तरीकों की जानकारी देकर इनसे कैसे बचा जा सकता इस संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी गई। और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए यातायात नियमों का हमेशा पालन करने व बालिग होने तक वाहन नहीं चलाने के बारे में बताया गया। नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करते हुए नशे से हमेशा दूर रहने तथा गांव व स्कूल के आस-पास नशे से सम्बंधित सामान बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने हेतु बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं व ग्रामीण महिलाओं को उनके सुरक्षा के प्रति सजग करते हुए गौरा शक्ति माँड्यूल, महिला संबंधी मानव तस्करी, अपराधों, यौन उत्पीड़न, गुड टच बैड टच, उनके अधिकारो/कानूनी प्रावधानों आदि की जानकारी दी गई तथा सोशल मीडिया के प्रयोग के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए किसी भी अंजान व्यक्ति से बात नहीं करने और अपनी निजी जानकारी किसी से शेयर नहीं करने हेतु बताया गया। इसके उपरांत किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक किया गया साथ ही थाना / चौकी के हेल्पलाइन नंबर व पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल 112 सहित अन्य हेल्पलाईन नंबरों की जानकारी दी गई और कोई भी समस्या/ शिकायत होने पर तत्काल सूचना देने हेतु बताया गया।