
अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज दिनांक- 31 दिसंबर रविवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिले के सभी परीक्षा केन्द्रो पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यह परीक्षा आज सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक आयोजित हो रही है। परीक्षा के दौरान ड्यूटी में लगे सभी पुलिस बलो को ड्यूटी के दौरान कानून, शांति और यातायात व्यवस्था बनाएं रखने की सख्त हिदायत दी गई है।
पुलिस बल की कार्यवाही-
1. सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की डीएफएमडी और एचएचएमडी से सघन चेकिंग फ्रिस्किंग की जा रही है।
2- उच्चाधिकारियों द्वारा पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।
3. परीक्षा के दौरान नगर में सुव्यवस्थित यातायात हेतु प्रभारी निरीक्षक यातायात के नेतृत्व में पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में तैनात किया गया है।
4. जनपद एलआईयू लगातार सक्रिय रहकर परीक्षा को प्रभावित करने वाले तत्वों पर सतर्क दृष्टि बनाए हुए हैं।
5. कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस और कोई इलेक्ट्रानिक गैजेट्स ना ले जा पाए इसके लिए गहनता से चेकिंग चल रही है।
6. परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे और अन्य कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।
7. पुलिस बल द्वारा परीक्षा केंद्रों पर लागू धारा 144 सीआरपीसी का पालन कराया जा रहा है।
8. परीक्षा के दृष्टिगत सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अफवाह फैलाने वालों पर भी सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।