अल्मोड़ा: विश्वनाथ में देवी मंदिर के पास दो सगे भाई बहन के डूबने के मामले ने हर किसी को दुखी कर दिया है। दोनों आनलाइन मंगाएं सामान को लेने बाज़ार जाने की बात कहकर घर से निकले थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
मोबाइल लोकेशन के आधार पर चलाया सर्च अभियान
जानकारी के मुताबिक बख निवासी आदित्य नेगी(17) अपनी बहन भावना नेगी (16) के साथ सोमवार दोपहर बाजार जाने की बात कहकर निकला। लेकिन देर शाम तक दोनों घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस को दोनों की मोबाइल लोकेशन सुयाल नदी के पास पता लगी। जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया। जहां देर रात पुलिस को दोनों के शव बरामद हुए।
भाई को डूबते देख उसकी बहन बचाने के लिए नदी में कूदी होगी
पुलिस के अनुसार सर्च आपरेशन के दौरान किशोर के कपड़े नदी किनारे मिले। जिससे प्रतीत हो रहा है कि वह नहाने के लिए नदी में गया होगा। भाई को डूबते देख उसकी बहन बचाने के लिए नदी में कूदी होगी और दोनों की डूबकर मौत हो गई। हालांकि, मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।
लोगों के नदी में जाने पर लगाया जाए प्रतिबंध
लोगों का कहना है कि दोनों भाई बहन हमेशा साथ में रहते थे और साथ में ही इस दुनिया को अलविदा कह गए। इस घटना ने हर किसी को झकझोर दिया है। बता दें कि आदित्य व भावना के पिता हेम प्रकाश नेगी की पूर्व में मौत हो चुकी है। मृतकों का एक बड़ा भाई है। मां अकेले ही अपने बच्चों का लालन पालन करतीं हैं। लोगों का कहना है कि सुयाल नदी में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। जिसके बाद प्रशासन से कहा गया है कि लोगों के नदी में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया जाए जिससे यहां इस तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो।