अल्मोड़ा : एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सीओ/थाना प्रभारियों को आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आपराधिक व अराजक तत्वों की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए संदिग्ध गतिविधियाँ प्रकाश में आने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है। प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र देउपा कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा थाना क्षेत्र के हस्ट्री शीटरों की शिनाख्त परेड करायी गई, उपस्थित 03 हिस्ट्री शीटरों द्वारा वर्तमान में क्या कार्य किया जा रहा है उसके बारें में जानकारी की गई,साथ ही सख्त हिदायत दी गई कि अपनी गतिविधियों को सही रखें,आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान यदि किसी प्रकार के संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त रहे तो कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
