अल्मोड़ा निवासी हेमचन्द्र जोशी ने 17 सितम्बर को कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी। कि हेमचन्द्र जोशी ने पुलिस को बताया की 16 सितम्बर की रात को तीन अनजान लोग उनके घर के बहार पहुंचे और उनके घर का दरवाजा खटखटाने लगे आवाज़ सुन कर जब वह दरवाजा खोलने के लिए दरवाजे पर पहुंचे तो दरवाजा खोलने पर उन्होनें उनको धक्का देकर उनका रेडमी 8 A मोबाईल फोन और पर्स जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र और रुपये थे छीनकर भाग गये। इस तहरीर मिलने के बाद कोतवाली अल्मोड़ा में तत्काल धारा- 392/457 भादवि के तहत उन अज्ञात लोगो के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत की गयी। अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को शीघ्र मामले का खुलासा कर संलिप्त अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। अल्मोड़ा के सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0 दिनेश सिंह परिहार के संचालन में पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस टीम ने ठोस सुरागरसी-पतारसी करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से सूचना जमा करके संकलन से घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त अंशुल कुमार, अवधेश टम्टा व आलोक कुमार को 17 सितम्बर को करबला ब्राईट इन कार्नर के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त अंशुल कुमार के कब्जे से लूट का पर्स (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र और 150 रुपये सहित) वीवो कम्पनी का एक मोबाईल जो उसने मस्जिद के पास से नेपाली मजदूर से छीना हुआ था बरामद किया, और अभियुक्त अवधेश टम्टा के कब्जे से एफआईआर से सम्बन्धित लूट का रेडमी मोबाईल और 200 रुपये और अभियुक्त आलोक कुमार उर्फ अक्कू के कब्जे से वीवो कम्पनी का एक मोबाईल और 250 रुपये बरामद किये गये। कोतवाली अल्मोड़ा के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि यह तीनों लोग शातिर अपराधी है, जो पूर्व में नेपाली और बिहारी मजदूरों से मारपीट कर उनके मोबाईल छीन चुके है। जिनके कब्जे से दो मोबाईल भी बरामद किये गये है।
लूटपाट करने वाले तीनो गिरफ्तार अभियुक्तगण
अंशुल कुमार, उम्र- 22 वर्ष पुत्र मनोज कुमार, निवासी भ्यारखोला, अल्मोड़ा, अवधेश टम्टा, उम्र- 25 वर्ष पुत्र राजेश टम्टा, निवासी टम्टा मौहल्ला, अल्मोड़ा और आलोक कुमार उर्फ अक्कू, उम्र-21 वर्ष पुत्र अशोक कुमार, निवासी नरसिंहबाड़ी अल्मोड़ा।
तीनो अपराधियों का आपराधिक इतिहास
1-एफआईआर न0- 63/2018, धारा- 380/457/411 भादवि बनाम अंशुल कुमार, कोतवाली अल्मोड़ा
2-एफआईआर न0- 83/2021, धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम अंशुल कुमार, कोतवाली अल्मोड़ा
3-एफआईआर न0-105/2021, धारा- 380/457/411 भादवि बनाम अंशुल कुमार, कोतवाली अल्मोड़ा
4-एफआईआर न0- 44/2022, धारा- 380/411 भादवि बनाम अंशुल कुमार, कोतवाली अल्मोड़ा
5-एफआईआर न0- 09/2023 , धारा- 380/457/411 भादवि बनाम अंशुल कुमार, कोतवाली अल्मोड़ा
6- एफआईआर न0- 51/2023, धारा- 380/457/411 भादवि बनाम अंशुल कुमार, कोतवाली अल्मोड़ा
7-एफआईआर न0- 133/2021, धारा- 380/457/411 भादवि बनाम अवधेश कुमार, कोतवाली अल्मोड़ा
8-एफआईआर न0- 44/2023, धारा- 380/411 भादवि बनाम अवधेश कुमार, कोतवाली अल्मोड़ा
9- एफआईआर न0- 54/2023, धारा- 380/457/411 भादवि बनाम आलोक कुमार उर्फ अक्कू , कोतवाली अल्मोड़ा
10-एफआईआर न0- 78/2023, धारा- 392/457/411 भादवि बनाम अंशुल कुमार आदि, कोतवाली अल्मोड़ा