अल्मोड़ा जिले के धौलछीना थाना क्षेत्र से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आ रहा है यहां एक गांव में किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पिता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के पिता ने तहरीर देते हुए बताया कि उनकी बेटी शनिवार को स्कूल के लिए घर से निकली थी। पेटशाल के पास आरोपी ने बेटी को रिश्तेदार का सामान ले जाने की बात कहकर अपनी दुकान के अंदर बुलाकर शटर बंद कर दिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी घबरा गया और शटर खोल दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी जीवन सिंह कार्की पर आईपीसी की धारा 342, 354 (क), 7/ 8 पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।