![](https://i0.wp.com/akfastnews.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-25-at-14.57.41_82ef629c.jpg?fit=521%2C782&ssl=1)
एसएसपी देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा ने निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व नशा तस्करों की गिरफ्तारी के लिये निर्देश दिये है । थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह के नेतृत्व में सोमेश्वर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान भंवरी रनमन में परचून की दुकान में प्रमोद सिंह भंडारी उर्फ पप्पू के कब्जे से 144 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना सोमेश्वर में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया ।