अल्मोड़ा में चल रहे ऐतिहासिक माँ नन्दा देवी मेले की शांतिपूर्ण और सुरक्षित सम्पन्नता के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने मेला प्रभारी सतीश चन्द्र कापड़ी और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मेले के दौरान यातायात, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी जनता को नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर एसएसपी ने पुलिस बल को अनुशासित और सतर्क रहकर ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए। साथ ही शरारती व अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की बात कही। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। मेले में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के माध्यम से पुलिस कंट्रोल रूम से लगातार हालात पर नजर रखी जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि यह ऐतिहासिक मेला शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो सके।
