एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के सख्त निर्देशों के क्रम में क्रिसमस एवं थर्टी-फर्स्ट/नववर्ष को लेकर जनपद में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। इसी क्रम में दिनांक 23 दिसंबर 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह, सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी एवं सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में जनपदभर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 98 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई। वहीं, कोतवाली द्वाराहाट क्षेत्र में एक कार चालक द्वारा वाहन के शीशों पर काली फिल्म लगाए जाने पर मौके पर ही फिल्म हटवाकर संबंधित चालक के खिलाफ एमवी एक्ट में कार्रवाई की गई तथा भविष्य में ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी गई।पुलिस द्वारा नगर क्षेत्रों, बाजारों, चौराहों एवं जनपद के प्रवेश मार्गों पर लगातार चेकिंग की जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों एवं वस्तुओं की तलाशी, सत्यापन अभियान, सीसीटीवी व सोशल मीडिया पर निगरानी के साथ पुलिस बल अलर्ट मोड पर तैनात है, ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
