बीते बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने जागेश्वर धाम पहुंच कर पूजा-अर्चना की। जब पीएम पूजा करने के बाद वापस लौट रहे थे तब उस समय पुजारी प्रतिनिधि नवीन चंद्र भट्ट सहित अन्य पुजारियों और जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा ने उन्हें दोबारा जागेश्वर धाम आने की बात कही। पुजारी प्रतिनिधि भट्ट ने बताया कि पीएम का जागेश्वर से खास जुड़ाव है। उन्होंने बताया कि सभी ने पीएम को 2024 में विजयी होने का आशीर्वाद दिया। इस पर पीएम ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव के बाद निश्चित तौर पर जागेश्वर धाम आएंगे। इस धाम का मास्टर प्लान के तहत विकास किया जा रहा है। इसे केदारनाथ की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। यहां सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। ऐसे में यह धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा और बाबा जागनाथ के इस धाम को पूरे विश्व में एक नई पहचान मिलेगी ।