रुद्रपुर स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-21 और सीनियर महिला-पुरुष जुजित्सु चैंपियनशिप में अल्मोड़ा जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल पांच पदक अपने नाम किए। खेल निदेशालय और उत्तराखंड जुजित्सु एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। कोच कुंदन सिंह के अनुसार, नीलेश जोशी ने स्वर्ण, हिमानी मेर ने रजत, जबकि प्रज्ञा जोशी, कमला अधिकारी और आदित्य लटवाल ने कांस्य पदक हासिल किए। विजेताओं को विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित कुमार सिन्हा ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इन खिलाड़ियों का चयन अब नौ अक्तूबर से सहारनपुर में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए हुआ है। इस सफलता पर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के निदेशक सतीश जोशी, डीएसओ महेशी आर्या, भूपाल सिंह बिष्ट सहित कई खेलप्रेमियों ने पदक विजेताओं को बधाई दी।
