अल्मोड़ा में आज दिनांक 21 फरवरी बुधवार को विकास भवन में भर्ती परीक्षा को लेकर डीडीओ एसके पंत ने बैठक ली। इस दौरान उन्होंने युवा कल्याण अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बता दे कि क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी की नाप-जोख और शारीरिक दक्षता परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस शारीरिक दक्षता परीक्षा में इस बार 871 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया-
शारीरिक दक्षता परीक्षा 27 से 29 फरवरी तक पुलिस लाइन के खेल मैदान में होगी इसमें जिला अल्मोड़ा के 871 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। इसमें 248 महिला और 623 पुरुष अभ्यर्थी शामिल है। उन्होंने उक्त परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से अपील की है कि अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड के साथ अपना एक फोटो-पहचान पत्र व एक नवीनतम पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से लाए।