अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया विकासखंड के 40 से ज़्यादा गांवों को जोड़ने के लिए बनी हुई बाखली-खीड़ा, गोदी-तड़गताल और चौखुटिया-मासी सड़को की स्थिति इन दिनों बदहाल पड़ी हुई हैं। इन सड़कों पर जगह जगह डामर उखड़ने की वजह से बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिसके चलते इन सड़को पर आवाजही करने वाले व्यक्तियों और आम जन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बदहाल पड़ी इन सड़कों को ठीक करने की मांग के बाद किसी तरह इनमें डामरीकरण को स्वीकृति तो मिली जो अब आचार संहिता के फेर में फंस गई है। जिम्मेदार अधिकारी भी आचार संहिता का हवाला देकर डामरीकरण शुरू न होने की बात कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं।