अल्मोड़ा: सोमवार को अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट में वृद्ध जागेश्वर के जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर जौल बांज से थिकलना तक चार किलोमीटर मोटर मार्ग के लिए ज्ञापन दिया। थिकलना से मंगलता तक 27 किलोमीटर रोड पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा बनाई जा रही है जो कि लगभग बन चुकी है। मगर शुरू की 4 किलोमीटर रोड जो कि पंचायत जनप्रतिनिधियों के बजट से बनी है। फिलहाल यह क्षतिग्रस्त है। जो कि दुर्घटना का कारण बन सकती है। ग्रामीण इसका स्थाई समाधान चाहते हैं।
जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
इस क्षेत्र में पांच ग्रामसभाएं लगभग 2500 की आबादी निवास करती है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से ग्रामवासी इस रोड में डामरीकरण चाहते हैं और इसमें जो भी बारिश के दौरान खराबी आ रही है पीएमजेएसवाई विभाग द्वारा इसको ठीक किया जाए। रोड खराब होने के कारण इस रोड से आवाजाही में बहुत ज्यादा दिक्कत आ रही है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि चाहते हैं इस पर शीघ्र कार्यवाही हो और इस पर काम हो। युवा नेता गोपाल भट्ट ने कहा कि इस रोड का शीघ्र पुनर्निर्माण किया जाए। उन्होंने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
यह लोग रहे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि हरीश भट्ट, धौलनैली प्रधान प्रतिनिधि गोकुल वाणी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजन सिंह राणा, चंदन मेहरा अध्यक्ष प्रधान संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल भट्ट, पंकज भेंसौड़ा, पंकज बगड़वाल आदि मौजूद रहे।
Deepak Singh ♥️