अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र में बंदरों ने जम कर आतंक मचाया हुआ। इस आतंक के चलते यहां के स्थानीय लोग परेशान हैं। जहां एक ओर बंदर रहागिरो पर हमला करने लगे हैं तो वहीं दूसरी ओर ये खेती और बागवानी को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे किसानों की मेहनत बर्बाद हो रही है।
जानकारी के मुताबिक पिछले दो महीने के अंदर उप जिला अस्पताल में 70 लोग बंदरों के काटने पर इलाज के लिए पहुंचे। नगर के गनियाद्योली, ताड़ीखेत, चिलियानौला सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बंदरों का आतंक बना हुआ है। वह लोगों के घरों में घुसने के साथ ही राह चलते लोगों के हाथों से सामान छीन रहे हैं और लोगों पर हमला कर रहे हैं।