अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे विकासखंड में भू-कानून की को लेकर सड़कों पर उतरे लोगो में आक्रोश देखा गया। स्याल्दे से देघाट तक रैली निकलते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।कार्यक्रम में स्याल्दे के अलावा चौखुटिया, भिकियासैंण, सल्ट, रानीखेत से आए लोगों ने भू कानून की जरूरत को बताया। कहा कि सरकार ने बाहरी लोगों को जमीन खरीदने की लिमिट को हटाकर राज्य की जनता के साथ विश्वासघात किया है। पहाड़ों की जमीन पर बाहरी लोग होटल व रिजॉर्ट बना रहे हैं और यहां का युवा बेरोजगारी की समस्या के जूझ रहा है। रोजगार नहीं मिलने से युवाओं को पहाड़ छोड़कर तराई जाना पड़ रहा है। कहा कि भू-कानून के लिए राज्य के सभी लोगों को एक साथ आने की जरूरत है। जिससे, यहां के मूल निवासियों को राज्य के संसाधनों का लाभ मिल सके। लोगों ने सरकार से भू कानून, मूल निवास लागू करने के साथ गैरसैंण को राजधानी बनाने की मांग की।