अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र में लोगों ने छावनी परिषद के नामित सदस्य मोहन नेगी के नेतृत्व में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने छावनी परिषद से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए इसे नगर पालिका में शामिल करना जरूरी है। काफी लंबे समय से क्षेत्र का हर व्यक्ति छावनी परिषद से मुक्ति दिलाने की मांग कर रहा है। लेकिन सरकार उनकी भावनाओं के साथ ही उनकी परेशानी नहीं समझ रही है। इस दौरान उन्होंने एनसीसी मैदान को लीज पर लेकर स्टेडियम निर्माण, लोअर माल रोड को जालली मार्ग तक जोड़ने, छावनी क्षेत्र के भूमिहीनों को आवास योजना का लाभ दिए जाने की मांग की। वहां दीप भगत, कृष्णानद कांडपाल आदि मौजूद रहे।