अल्मोड़ा जिले में जैसे जैसे गर्मी बड़ रही है वैसे वैसे लोगो के लिए पानी की समस्या बड़ रही है। गर्मी बढ़ने के साथ ही जल संकट गहराने से लोग परेशान हैं। जिले के द्वाराहाट विकासखंड में क्षेत्र के लोगों ने जल संकट के निराकरण हेतु पानी बांटने के लिए पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था करने की मांग को लेकर बीते बुधवार को क्षेत्र के लोग कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश अधिकारी के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुंच तहसीलदार तितिक्षा जोशी के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गांवों में जल संकट गहरा गया है। कहा कि पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था कर इनके माध्यम से पानी बांटकर लोगों को राहत पहुंचाने के प्रयास होने चाहिए। वहीं लोगों ने क्षेत्र के अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सकों की तैनाती के साथ ही जंगलों में आग बुझाने के लिए तत्परता दिखाने की मांग की।