अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में स्थित जिला अस्पताल में आम जन के लिए लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। जल्द ही अस्पताल में 67 लाख रुपये खर्च कर आधुनिक लैब को अस्तित्व में लाया जाएगा। इस आधुनिक लैब के अस्तित्व में आने से जिले के लोगों को अब जांच के लिए हायर सेंटर की दौड़ नहीं लगानी होगी। में आएगी। लैब में आधुनिक मशीनरी होगी। आपको बता दे की पूर्व में यहां आधुनिक ओटी का निर्माण किया गया था। अब यहां जल्द ही आधुनिक लैब स्थापित होगी, इसकी मंजूरी मिल गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक लैब में हर तरह की जांच होगी। अब तक यहां सिर्फ 40 तरह की जांच होने से मरीजों को अन्य जांचों के लिए हायर सेंटर की दौड़ लगानी पड़ रही थी।