
अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट विकासखंड के छह से अधिक गांवों को जोड़ने के लिए 20 साल बाद भी सड़क का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। जिसको लेकर यहां के स्थानीय लोगो में खासा आक्रोश है। उन्होंने जल्द सड़क का निर्माण कार्य पूरा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। क्षेत्र के फल्द्वाड़ी के पूर्व प्रधान बिपिन चंद्र पंत, बयेला की प्रधान बबीता देवी के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने डीएम को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 में बयेला-नाड़-फल्द्वाडी आठ किमी सड़क को स्वीकृति मिली। वन भूमि के पेच के चलते अगले 12 सालों तक सड़क की फाइल शासन में उलझी रही। 2015 में रिश्कन घाटी संघर्ष समिति के बैनर तले सिमलगांव में 17 दिनों तक चले आंदोलन के बाद विभागीय अधिकारियों ने एक वर्ष के भीतर सड़क निर्माण का आश्वासन दिया। 2019 में चार किमी सड़क के लिए टेंडर किए गए, इसका निर्माण एक वर्ष में पूरा हो गया। शेष चार किमी सड़क अब तक नहीं बन सकी है, इससे क्षेत्र के लोग परेशान हैं। कहा कि जल्द सड़क का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो फिर से आंदोलन होगा।