अल्मोड़ा। अल्मोड़ा से जुडी बड़ी खबर सामने आ रही इन दिनों नगर के लोग अतिक्रमण के मुद्दे को लेकर गर्माये हुए है। नगर से लेकर सल्ट, लमगड़ा तक अतिक्रमण चिह्निकरण और ध्वस्तीकरण की होने वाली कार्रवाई वाली कारवाही का लोग विरोध कर रह हैं। साथ ही लोग सरकार पर भी यह आरोप लगा रहे हैं कि उनको राहत दिलाने के लिए सरकार की तरफ से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा हैं। इस मामले की गंभीरता को समनझते हुए सांसद अजय टम्टा ने साफ किया है कि वह और सरकार लोगों के साथ है। जिन लोगों के पास जमीन और भूमि संबंधी दस्तावेज हैं उनके पक्ष में सरकार खड़ी है। किसी से भी छत और रोजगार नहीं छीना जाएगा। कहना है कि मामले में प्रदेश संगठन से वार्ता हुई है। सरकार तक भी मामले की जानकारी दी गई है। अगर जरूरत पड़ी तो सरकार न्यायालय में पैरवी करने को तैयार है। उन्होंने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है।