
पर्वतीय क्षेत्रों से जिला विकास प्राधिकरण समाप्त करने के लिए बीते मंगलवार को विभिन्न संगठनों के लोगों ने अल्मोड़ा के चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरना दिया। साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। साथ ही लोगो का कहना है जब तक डीडीए समाप्ति का शासनादेश जारी नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति को समझे बगैर प्रदेश की भाजपा सरकार ने 2017 में समूचे पर्वतीय क्षेत्रों में डीडीए लागू कर दिया था, जिसका जनता विरोध कर रही है। कहा कि जब तक सरकार पर्वतीय क्षेत्रों से डीडीए समाप्ति का शासनादेश जारी नहीं कर देती जब तक विभिन्न संगठनों का धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन करने वालों में हेम चंद्र जोशी, महेश चंद्र आर्या, एमसी पांडे, आनंद सिंह बगडवाल, हर्ष कनवाल, चंद्रमणि भट्ट, ललित मोहन पंत, प्रज्ञेश पांडे, अख्तर हुसैन, भारत रत्न पांडे आदि मौजूद रहे।