अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में मौसम में बदलाव का असर लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। दिन में कई बार मौसम बदलने से इन दिनों लोग वायरल फीवर समेत सर्दी जुकाम की चपेट में आकर उपचार को अस्पताल पहुंच रहे हैं। एक दिन अवकाश के बाद सोमवार को खुले जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में दोपहर तक ही करीब 300 से अधिक मरीज उपचार को पहुंचे। वहीं जिला और महिला अस्पताल में भी सुबह से ही भीड़ रही।