अल्मोड़ा नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में देर रात से बुधवार दोपहर तक हुई बारिश के चलते राज्य राजमार्ग अल्मोड़ा-बाड़ेछीना-शेराघाट पर मलबा आने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़क पर तीन घंटे से भी अधिक समय तक आवाजाही बाधित रही। हालांकि जेसीबी की मदद से सड़क को खोल दिया गया। वहीं, जिले की छह ग्रामीण सड़कों तौली-जिंगोली, जागसुरा-भेटुली, चौबाटा-सिंग्रोली, सुपईखान-बमनतिलाड़ी और शेराघाट-कुंजकिमोला मार्ग पर मलबा और बोल्डर आने से यातायात बाधित रहा। आवाजाही ठप होने से ग्रामीणों को मुख्य मार्गों तक पहुंचने से परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि बुधवार शाम तक शेराघाट-कुंजकिमोला और जागसुरा-भेटुली सड़क पर यातायात सुचारू कर दिया गया था।
