अलीगढ़। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं शिक्षक पेंशनर एसोसिएशन की अलीगढ़ शाखा की बैठक 30 अगस्त को सुबह 10 बजे कोषागार कार्यालय स्थित पेंशनर कक्ष में आयोजित होगी। इस बैठक में जिले के 30 हज़ार से अधिक पेंशनरों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय राज सिंह ने बताया कि बैठक में अलीगढ़ स्तर पर अधिवेशन बुलाने पर विचार होगा। इसके साथ ही राशिकरण में हो रही कटौती और संगठन की सदस्यता बढ़ाने जैसे विषयों पर भी विस्तार से मंथन किया जाएगा। बैठक का मुख्य उद्देश्य पेंशनरों की समस्याओं का समाधान निकालने और उनके हक में ठोस रणनीति तैयार करना है।
