सरकार की ओर से बुजुर्गों और दिव्यांगों को राहत देने के लिए पेंशन देने की योजना संचालित की जा रही है। लेकिन अल्मोड़ा जिले में बुजुर्गों और दिव्यांगों को पेंशन देने की योजना दम तोड़ती हुई नज़र आ रही है। जिले के करीब 55,878 बुजुर्गों और दिव्यांगों को बीते दो महीने से पेंशन नहीं मिली है, जिसके चलते पेंशनरों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है। वे उधारी में घर चलाने के लिए मजबूर हैं। पेंशन का इंतजार कर रहे जिले के 49,965 बुजुर्ग और 5,913 दिव्यांग पेंशन भोगी इसका प्रमाण हैं। बुजुर्ग और दिव्यांगों को अप्रैल और मई माह की पेंशन अब तक नहीं मिली है। जून महीना खत्म होने में कुछ दिन शेष बचे हैं। अब तक पेंशन न मिलने से बुजुर्ग और दिव्यांग कई दुश्वारियों से जूझ रहे हैं।