अल्मोड़ा: दिनांक 27.06.2023 को कोतवाली रानीखेत में सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा की अध्यक्षता में प्रभारी निरीक्षक रानीखेत हेम चन्द्र पंत, व0उ0नि0 सुनील सिंह बिष्ट व थाना स्टॉफ की उपस्थिति में आगामी ईद-उल-जुआ (बकरीद) पर्व के दृष्टिगत पीस कमेटी के पदाधिकारियों,सदस्यों, व्यापार मण्डल, कैंट के पदाधिकारी व क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की गोष्ठी का आयोजन किया गया।
नशामुक्त समाज के निर्माण में पुलिस का सहयोग करने की अपील
गोष्ठी में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों से आगामी ईद पर्व को आपसी भाईचारा/सौहार्दपूर्ण माहौल में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखते हुए मनाने की अपील की गयी,जिसमें सभी के द्वारा सहमति व्यक्त की गई। गोष्ठी के उपरांत उपस्थित जनों को ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के उद्देश्य को बताकर स्वयं व अपने बच्चों को नशे से दूर रखने व नशामुक्त समाज के निर्माण में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई, साथ ही साईबर क्राईम व किरायेदार सत्यापन के प्रति भी जागरुक किया गया।
यह लोग रहे मौजूद
गोष्ठी में मो0 इरफ़ान अध्यक्ष जामा मस्जिद, ए0पी0 सिंह कैंट पदाधिकारी, दीप भगत, संतोष कुमार, उमेश सिंह बिष्ट, हर्षवर्धन पंत, मो0 शफा, मौ0 रिजवान, खुर्शीद, के0सी0 पाण्डे, मौ0 अब्दुल, कोषाध्यक्ष जामा मस्जिद व अनीश अहमद उपस्थित रहे।