अल्मोड़ा जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज में लोगों को ब्लड कंपोनेंट्स की सुविधा मुहैया होने वाली है। इस सुविधा के मुहैया होने पर मरीजों को हल्द्वानी की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। यह जानकारी बीते गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ आशीष जैन ने प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज को ब्लड बैंक का लाइसेंस मिल गया है। लगभग सारी मशीनें भी पहुंच गई हैं। करीब एक हफ्ते में ब्लड बैंक का संचालन भी शुरू हो जाएगा। कहा कि ब्लड बैंक में होल ब्लड के साथ अन्य कंपोनेंट्स जैसे रेड ब्लड सेल्स, व्हाइट ब्लड सेल्स, प्लाज्मा, प्लेटलेट्स आदि की भी सुविधा मिलेगी। खून के कंपोनेंट ना होने की वजह से मरीजों को रेफर भी करना पड़ता है। खासकर आईसीयू में अधिक दिक्कतें होती हैं। ब्लड बैंक से अस्पताल से रेफर होने वाले मरीजों की संख्या में भी कमी आएगी।