अल्मोड़ा में दीपावली के दूसरे दिन यानि सोमवार को जिले के अस्पताल तो खोले गए लेकिन मरीजों को उपचार नहीं मिल पाया। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में ज़्यादातर चिकित्सकों के अवकाश में रहने से ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को बिना इलाज करवाए लौटना पड़ा। आपको बता दे की मेडिकल कॉलेज में 40 प्रतिशत चिकित्सक अवकाश पर रहे वहीं जिला अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक, नेत्र सर्जन, ईएनटी विशेषज्ञ भी अवकाश पर थे। जिला अस्पताल में सुबह नौ बजे से 12 बजे तक चली ओपीडी में 65 से ज़्यादा मरीज इलाज के लिए पहुंचे। विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं होने पर मरीजों ने इमरजेंसी वार्ड में उपचार करवाया। वहीं कई मरीजों को निजी अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ी। सीएमओ आरसी पंत का कहना है कि चिकित्सक दीपावली मनाने के लिए अवकाश में गए हैं। 15 नवंबर तक सभी चिकित्सक अवकाश से लौट आएंगे। इसके बाद फिर से मरीजों को अपनी सेवा देंगे।