अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों के न होने से मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं। मरीजों को इलाज के लिए 38 किमी दूर रानीखेत और फिर 120 किमी दूर हल्द्वानी की दौड़ लगाने को मजबूर हैं। सीएचसी द्वाराहाट में चिकित्सा अधीक्षक, हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, निश्चेतक, प्रभारी चिकित्साधिकारी, उप चिकित्साधिकारी, डेंटल सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ के दो कुल 11 पद सृजित है। अस्पताल में एक भी विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं है। हड्डी टूटने या फिर बच्चों के बीमार होने पर मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सक से उपचार कराने के लिए 38 किमी दूर रानीखेत या फिर 120 किमी दूर हल्द्वानी की दौड़ लगानी पड़ रही है। हल्द्वानी या रानीखेत आने जाने पर किराये में मरीजों का काफी पैसा खर्च हो रहा है।