काफी लम्बे समय से अल्मोड़ा जिले में विधानसभा की नगर सहित ग्रामीण सड़कों में बने हुए बड़े-बडे़ गड्डो की वजह से चौपहिया-दोपहिया वाहन चालकों सहित आमजन को आये दिन आवाजाही करने को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसको देखते हुए क्षेत्र के विधायक मनोज तिवारी ने लोक निर्माण विभाग (PWD) को सड़क पर पड़े गड्डो पर पैच कार्य हेतु पत्र लिखा जिस पर कोई कार्यवाही न होने पर आक्रोषित होकर क्षेत्र के विधायक ने बीते 2 नवम्बर को काँग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर प्रान्तीय लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता का घेराव करते हुए 7 नवम्बर से गड्डो में पैच कार्य आरम्भ करने के कडे़ निर्देश दिए थे। जिस पर विभाग (PWD) द्वारा बीते कल से करबला से गडढों में पेंच कार्य आरम्भ किया गया। बीते बुधवार को विधायक मनोज तिवारी ने स्वयं जा कर पैच कार्य का निरीक्षण करके गुणवत्ता में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। सड़क निरीक्षण में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, नगर काँग्रेस अध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी एंव पूर्व छात्रसंघ राजेन्द्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।