अल्मोड़ा नगर में आज दिनांक 15 जनवरी सोमवार को लक्ष्मेश्वर बाईपास नियर खुटकुनी मन्दिर के पास पंतजलि आरोग्य केन्द्र का उद्घाटन किया गया। जिसका शुभारंभ अल्मोड़ा के पूर्व विधायक वर्तमान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा के द्वारा किया गया। इस दौरान शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मौजूद कैलाश शर्मा ने पंतजलि के उत्पादो की खूब प्रशंसा करते हुए स्वदेशी समृद्धि कार्ड भी बनवाया। और उन्होंने इस कार्ड के फायदे भी तुरंत लिए जैसे- 5% से 7% छुट व 500,000 का लाइफ इन्शोरेश। पूर्व विधायक और लोगो ने पंतजली सामान की बड-चढ़ कर खरीददारी की। जिसमें आटा, चावल, तेल, पतंजलि शाक्त व शक्तिवर्द्धक प्रॉडक्ट्स, आटा नूडल्स, मेरी बिस्फुस्स, पोहा, मलका मसूर दाल, पंतजलि बेसन एलोविरा जेल, बाडीलोशन दन्त कान्ति (हेडबास) आदि उत्पाद खूब मात्रा में बिके। अरविंद बिस्ट , भैरव गोस्वामी, मनीष जोशी, मोनू साह, हेम चन्द्र जोशी, शोरव वर्मा, महेश बिष्ट, मनोज बिष्ट, ईश्वर उपाध्याय, मनोज जोशी आदि उपस्थित रहे।