उत्तराखंड राज्य में 19 अप्रैल को होने वाले लोक सभा निर्वाचन 2024 के लिए कल दिनांक 18 अप्रैल गुरुवार को पोलिंग पार्टिया विभिन्न मतदान केन्द्रों को रवाना होनी हैं। जिसको देखते हुए अल्मोड़ा जिले के SSP देवेंद्र पींचा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा निर्बाध व सुव्यवस्थित यातायात हेतु डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। यह डायवर्जन यातायात व्यवस्था कल दिनांक 18 अप्रैल गुरुवार को समय प्रातः 06.00 बजे से सायं 08.00 बजे तक लागू रहेगी। जो निम्नलिखित हैं-
डायर्वजन प्लॉन –
1- करबला से मालरोड, टैक्सी स्टैड तिराहा, शिखर तिराहा, लक्ष्मेश्वर की तरफ समस्त चौपहिया व भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। माल रोड पर वन-वे व्यवस्था पूर्व की तरह लागू रहेगी।
2- हल्द्वानी व नैनीताल से – पिथौरागढ, कौसानी, रानीखेत, बागेश्वर, ताकुला जाने वाले भारी व हल्के वाहन बेस तिराहा- करबला-धारानौला-एनटीडी-शैलबैण्ड- लक्ष्मेश्वर होते हुए जायेंगे।
3- बागेश्वर, कौसानी, ताकुला, रानीखेत से हल्द्वानी जाने वाले भारी व हल्के वाहन लक्ष्मेश्वर-एन0टी0डी0-धारानौला-करबला तिराहा होते हुए जायेंगे।
4- पिथौरागढ से हल्द्वानी जाने वाले भारी व हल्के वाहन एन0टी0डी0 तिराहा-सिकुड़ा बैण्ड-धारानौला-करबला तिराहा होते हुए जायेंगे।
5- करबला बेस तिराहा व पाण्डेखोला बाईपास से लोअर माल रोड में आवागमन करने वाले समस्त चौपहिया व भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
6- एन0टी0डी0 व शिखर तिराहा के मध्य एलआर साह रोड पर समस्त चौपहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
जनता से अपील-
जनता से अनुरोध है कि निर्बाध एवं सुव्यवस्थित यातायात हेतु डायवर्जन प्लान का पालन करने का कष्ट करें।