रानीखेत-हल्द्वानी हाईवे पर पाडली और कनवाड़ी की पहाड़ी में बीते बुधवार को अचानक जंगल आग लगने की वजह से देहकने लगे। जैसे तैसे आग तो भुझ गई। लेकिन इसके बाद झाड़ियों में अटके पत्थरों का हाईवे पर गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार सुबह से ही पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरते रहे। इस सड़क से हर रोज सैकड़ों यात्री और वाहन आवाजाही करते हैं। ऐसे में यात्रियों और वाहन चालकों को खतरे के बीच सफर करना पड़ा। पहाड़ी से लुढ़ककर हाईवे पर जमा पत्थरों पर जिम्मेदार विभाग की नजर नहीं पड़ रही, इससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।