अल्मोड़ा जिले में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज बाड़ेछीना में आज दिनांक 20 जुलाई शनिवार को अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास के बारे में चर्चा की गई। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नंदन सिंह गैलाकोटी ने मंचासीन अधिकारियों का परिचय किया और साथ ही विद्यालय की उपलब्धि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा की एक कुशल विद्यालय संचालन हेतु आचार्य, अभिभावक, प्रबंध समिति एवं विद्यार्थियों की अहम भूमिका होती है। उनके द्वारा सभी अभिभावकों मंचासीन अतिथियों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान बसंत सिंह तिलाड़ा जी द्वारा विद्यालय की समस्त है गतिविधियों पर जानकारी दी। धीरज पूना ने अभिभावकों से उनकी समस्या और विद्यालय हित में सुझाव लिए उन्होंने समस्त अभिभावकों से कहा कि आप समय समय पर विद्यालय आकर अपने पाल्य के बारे में जानकारी प्राप्त करें या सभी विषयाचार्य जी के फोन नंबर लेकर उनसे शिशु के बारे में जानकारी प्राप्त करें। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष खीम सिंह बगडवाल जी ने आशीर्वचन के साथ कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का संचालन जगदीश सिंह सुयाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आचार्य एवं आचार्या बहिन जी उपस्थित रहे।