अल्मोड़ा जिले में नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। वहीं, संभावित दावेदारों ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। पैरामिलिट्री, मिलिट्री संगठन ने निकाय चुनाव में प्रत्याशी उतराने का निर्णय लिया है। सेंट्रल आमर्स पुलिस फोर्स वेलफेयर एसोसिएशन सीएपीएफ के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष मनोहर सिंह नेगी ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारी संगठन ने निर्णय लिया है कि इस बार निकाय चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारेगा। बताया कि सेवानिवृत्त कर्मचारी अब अल्मोड़ा की दशा बदलने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव में सभी संगठन, पैरामिलिट्री, मिलिट्री संगठन अपने अपने प्रतिनिधि खड़े करेंगे।