अल्मोड़ा जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज में इसी सत्र से पैरामेडिकल की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। कोर्स में प्रवेश के लिए मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में समिति ने निरीक्षण किया। मापदण्डों के आधार पर 45 सीटों पर पाठ्यक्रम का संचालन होगा। मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के पैथोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हरी शंकर पाण्डे, सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. पंकज वर्मा, जिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. मोहित टम्टा ने मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल का निरीक्षण किया। रेडियोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री, पैथोलॉजी, सेंट्रल लैब, आईसीयू आदि का जायजा लिया। निरीक्षण में पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए पूरे मानक सही पाए गए। इनके आधार पर शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 45 सीटों पर पैरामेडिकल कोर्सेज का संचालन किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज में ही पैरामेडिकल की पढ़ाई होने से यहां के युवाओं को बाहर जाने से निजात मिलेगी। इससे उनका धन और समय भी बचेगा। साथ ही वह पढ़ाई के दौरान निजी क्लीनिकों में भी अपनी सेवा दे सकते हैं। इससे उनके लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे।